Breaking News

फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड के मदद से वाराणसी में रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार

वाराणसी। फर्जी भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित अन्य कागजात की मदद से सारनाथ चौक, बरईपुर में किराये पर 15 साल से रह रहे एक बांग्लादेशी को मंगलवार की रात यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान बांग्लादेश के बंदरवन जिले के नायककपारा रूमा निवासी होल मोंग सिंग मार्मा के रूप में हुई है। सारनाथ चौक, बरईपुर में वह किराये के मकान में मोंग फ्रू मोग के नाम से बने कागजात की मदद से रह रहा था। यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई ने सारनाथ थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस को सौंप दिया। मोंग फ्रू मोग के अनुसार वह बौद्ध धर्म का अनुयायी है। उसके पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए हैं। यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई को सूचना मिली थी कि मोंग फ्रू मोग बांग्लादेशी है और फर्जी कागजात को मदद से वह सारनाथ में रह रहा है। जांच में मामला सही पाए जाने पर एटीएस की टीम मोंग फ्रू मोग को सारनाथ थाने लाई। एटीएस और पुलिस की संयुक्त टीम की पूछताछ में मोंग फ्रू मोग ने बताया कि वर्ष 2010 में अवैध तरीके से मिजोरम आया। वहां सक्रिय भारत में अवैध तरीके से बसाने वाले गिरोह की मदद से उसने फर्जी भारतीय पासपोर्ट वगैरह बनवाया। इसके बाद असम और बिहार होते हुए सितंबर 2010 में सारनाथ आया। सारनाथ में वह बुद्धिस्ट टेंपल में हेल्पर का काम करने लगा। इसके साथ ही सारनाथ के पते पर आधार कार्ड भी बनवा लिया। बुद्धिस्ट टेंपल में कम पैसा मिलने के कारण वह वहां काम करना छोड़ दिया। फिलहाल वह सारनाथ म्यूजियम के समीप हैंडीक्राफ्ट की एक दुकान में 15 हजार रुपये प्रतिमाह पर काम कर रहा था। उधर, इस संबंध में एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि एटीएस द्वारा एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार कर सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उससे विस्तार से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मोंग फ्रू मोग ने बताया कि वर्ष 2019 में म्यांमार के पर्यटकों का एक दल सारनाथ आया था। उस दल की एक युवती से उसकी दोस्ती हुई। उससे मिलने के लिए वह म्यांमार गया और वर्ष 2019 में ही उससे शादी कर ली।

Image 1 Image 2

Check Also

भदोही: युवक की सिर कूचकर हत्या, खेत में मिला शव

भदोही। औराई कोतवाली क्षेत्र के सेऊर गांव में बीती रात एक युवक की सिर कूचकर …