सोनभद्र। जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के मसोई गांव में रूम हीटर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शाहगंज प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कांता प्रसाद के छोटे भाई विनोद मौर्य (52) पुत्र स्व. शिवनाथ सोमवार की रात में अपने कमरे में रूम हीटर लगाकर सो रहे थे। नींद में पैर किसी तरह हीटर से छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। देखते ही देखते आग रजाई गद्दे के साथ बेड में भी पकड़ लिया, जिससे बुरी तरह जलकर विनोद की मौत हो गई। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इतनी बड़ी घटना का परिजनों को पता तक नहीं चल पाया। रात में विनोद का भतीजा सचिन जब किसी काम से मकान के छत पर गया तो घर से धुआं निकलते देख दौड़कर दरवाजा खोला तो देखा उसके चाचा पूरी तरह से जल चुके थे। परिजनों की सूचना पर प्रशिक्षु सीओ और थाना प्रभारी राज सोनकर भी मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक विनोद की पत्नी की मौत आठ साल पहले ही हो गई थी। उनकी तीन बेटियां हैं। सभी घर से बाहर रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। विनोद की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।