गाजीपुर। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के तत्वावधान में 5 जनवरी को दिन में 11 बजे मरदह ब्लाक के तेजपुरा ग्राम में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि वैज्ञानिकों द्वारा हमारे किसान को आधुनिक कृषि तकनीकों, संसाधनों के बारे में प्रशिक्षित करना है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलिया लोकसभा के सांसद सनातन पांडेय और विशिष्ट अतिथि सूचना प्रसारण मंत्रालय के मुख्य लेखा नियंत्रक एवं राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर के नामित निदेशक डा. अजय शंकर सिंह होंगे।