गाजीपुर। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, कैथी टोल प्लाजा, वाराणसी में डीएलएड-बीटीसी में सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। ग्रुप के चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि हमारे ग्रुप में दो कैम्पस गाजीपुर कैम्पस और वाराणसी कैम्पस जिसमें 6 डीएलएड-बीटीसी कालेजेज है उन सभी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। गाजीपुर कैम्पस के डीएलएड-बीटीसी के प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र कालेज कोट- 450009, कालेज कोड- 450010, कालेज कोड- 450104, कालेज कोड- 450105, कालेज कोड- 450117 और वाराणसी कैम्पस में कालेज कोड- 420024, कालेज कोड- 420025 को लॉक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर- 7522803001, 7522803011, 7522803036, 7522803037, 7522803038, 7522803039, 7522803050, 9415472489 पर सम्पर्क कर सकते है।