Breaking News

रोटारैक्ट क्लब प्राइड मऊ द्वारा कंबल वितरण

मऊ। रोटारैक्ट क्लब प्राइड मऊ ने आज एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें आगे आने वाले ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को मुफ्त कंबल वितरित की गई। यह कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों, रिक्शा, ट्रॉली चालकों को ठंड के मौसम में राहत प्रदान करने और उनकी सहायता के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आजमगढ़ मोड़, गाजीपुर तिराहा, सदर अस्पताल जाकर लगभग 51 कंबल वितरित की। इस पुनित कार्य में अध्यक्ष रोट्र. आकाश जयसवाल, गौरव वर्मा, सिद्धांत पाल, उत्सव जयसवाल, वरुण शर्मा, रचित अग्रवाल, यश अग्रवाल ने अपनी सहभागिता दी। रोटारैक्ट क्लब प्राइड मऊ आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट करेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

ज्ञानपुर रोड स्‍टेशन के मिथुन कुमार, हरदतपुर रेलवे स्‍टेशन के प्रिंस कन्‍नौजिया को रेलमंत्री ने किया सम्‍मानित

वाराणसी। प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने 21 दिसम्बर, 2024 को भारत मंडपम, नई …