लखनऊ। बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं सिविल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए भौतिकी एवम पदार्थ विज्ञान विभाग, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा दो आमंत्रित व्याख्यान कराए गए। विशेष व्याख्यान भौतिकी विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अंचल श्रीवास्तवा ने निम्न विषयों पर दिया।
- “Nanoelectronics: Shaping the Future of Technology at the Atomic Scale”
- “Nanoscience in Civil Engineering: Revolutionizing Materials and Sustainable Infrastructure”
दो सत्रों में आयोजित इस व्याख्यान माला में प्रोफेसर श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को नैनो-प्रौद्योगिकी से परिचित कराया और भविष्य में इसके संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। नैनोप्रौद्योगिकी में अपार संभावनाएं हैं। अभी आवर्त सारणी के कुछ ही तत्वों को लेकर शोध कार्य किये गए हैं। बहुत कुछ करना शेष है। आने वाली टेक्नोलॉजी इस पर आधारित होने वाली है और इससे संबंधित क्षेत्रों में रोजगार के बहुत से अवसर सृजित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी के द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्य पाल सिंह ने किया।