Breaking News

मऊ-शाहगंज रेलखंड पर 4 व 5 अक्‍टूबर को होगा ट्रेनो का ट्रायल

वाराणसी। रेल प्रशासन द्वारा  यात्री सुविधाओं के उन्नयन  एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में वाराणसी मंडल  के मऊ- शाहगंज रेलखण्ड पर खोरासन रोड- शाहगंज (21.6 किमी) रेल खण्ड का  दोहरीकरण विद्युतीकृत लाइन के साथ  कार्य पूर्ण होने के उपरान्त रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल प्रणजीव सक्सेना दिनांक 04 और 05  अक्टूबर  2024 को  इस खण्ड का संरक्षा निरीक्षण करेगें। इस निरीक्षण के समय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता ,मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव सहित मुख्यालय,मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेगे। उक्त संरक्षा निरीक्षण के पश्चात सी आर एस स्पेशल द्वारा  शाहगंज से खोरासन रोड  रेल खण्ड पर पूरी गति से गति परीक्षण भी किया जाना है ।अतः खोरासन रोड –शाहगंज रेल खण्ड के  में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक  के आस-पास की जनता से रेल प्रशासन अपील करता है की वे सी आर एस के निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस रेल खण्ड एवं विद्युत ट्रैक्शन/पोलों से सुरक्षित दूरी बनाये रखें अपने बच्चों एवं पशुओं को रेल ट्रैक के नजदीक न जाने देवें , यह खतरनाक हो सकता है ।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर विजयी

गाजीपुर। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी के शुभ अवसर पर दिनांक 04-10-2024 को …