गाजीपुर। पांच हजार घूस लेते रंगेहाथ एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया। कौशल किशोर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर द्वारा शिकायत कर्ता पप्पू पासवान से उसके भतीजे सूरज कुमार के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु कुल 5000.00/- (पांच हजार रूपये ) रिश्वत की मांग की गयी थी जिसकी शिकायत, शिकायत कर्ता पप्पू पासवान द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक, उ0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी पर की गयी।पप्पू पासवान, शिकायत कर्ता द्वारा इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी से किये जाने पर जांच से आरोप की पुष्टि होने के फलस्वरूप उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी की टीम द्वारा कौशल किशोर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड मरदह, जनपद गाजीपुर को शिकायत कर्ता से रू0 5000.00/- (पांच हजार रूपये ) नगद उत्कोच लेते हुए दिनांक 18.10.2024 को कार्यालय विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर से रंगे हाथ उ0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी सेक्टर वाराणसी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। कार्यालय विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर में नियुक्त कौशल किशोर सिंह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के विरूद्ध थाना उ0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही करायी जाती है। यदि किसी लोक सेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित / अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हो तो रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नम्बर- 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।