वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के एकला गांव निवासी युवक ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर खुद की लाइसेंसी रिपीटर से गोली मारकर अपनी जान दे दी। गोली लगते ही मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हालांकि, परिजनों ने पूछने पर कहना था कि रिपीटर साफ करते समय गोली चली है। जानकारी के अनुसार, एकला ग्राम निवासी विजय प्रताप सिंह उर्फ मंटू (40) पुत्र माता प्रसाद सिंह सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के तौर पर कार्यरत था। शनिवार की रात घर में रिपीटर से गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में दौड़े। विजय प्रताप का रक्त रंजित गोली लगा शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना चोलापुर पुलिस को परिजनों द्वारा दी गई। सूचना मिलते डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राकेश कुमार समेत फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची। मौके पर विजय प्रताप का रक्त रंजित शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। विजय प्रताप को रिपीटर की गोली जबड़े के निचले हिस्से से होते हुए चेहरे को चीरकर निकल गई थी। सूत्रों के अनुसार पारिवारिक तनाव से ग्रस्त होकर विजय प्रताप ने यह आत्मघाती कदम उठाया। दूसरी तरफ परिवार के लोग रिपीटर की सफाई करते समय घटना होने की बात बताते रहे। घटना से मृतक विजय प्रताप की पत्नी कुमकुम तथा दो बच्चे रौनक (14) तथा रानी (12) समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। विजय प्रताप का भाई अंशु सिंह गुजरात में नौकरी करता है।। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि मामला आत्महत्या का है, फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।
