Breaking News

गाजीपुर: खनिज फाउंडेशन खाते का होगा आडिट

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गाजीपुर ने बताया है कि उ0प्र0 शासन के निर्देश दिनांक 15.05.2017 द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन (DMF) क खाते का प्रतिवर्ष डी0एम0एफ0 द्वारा नियुक्त सरकार द्वारा निर्दिष्ट तरीके से आडिट किया जायेगा और आडिट रिपोर्ट के साथ-साथ वार्षिक रिपोर्ट पब्लिक होमेन में रखी जानी है। जिसके परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश दिनांक 02.04.2025 द्वारा चाटे्ट एकाउन्ट नियुक्त किये जाने हेतु कोटेशन/प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु अनुमोदन प्रदान की है। उन्होने जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के लेखों को अनुरक्षित किये जाने इच्छुक चाट्ेट एकाउन्ट हेतु खनन विभाग के ई-मेल आई0डी0 ghazipurmo@gmail.com या खनिज कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना चाहें जिससे प्राप्त प्रस्तावों पर विचार किया जा सके।

Image 1 Image 2

Check Also

भदोही: युवक की सिर कूचकर हत्या, खेत में मिला शव

भदोही। औराई कोतवाली क्षेत्र के सेऊर गांव में बीती रात एक युवक की सिर कूचकर …