Breaking News

गाजीपुर: करंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 102 और 108 एंबुलेंस की मिली सौगात

गाजीपुर। स्वास्थ्य सुविधा को लेकर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में गाजीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा पर आने वाले मरीज और गर्भवती महिलाओं को सुविधा देने के लिए 108 और 102 एम्बुलेंस की सौगात दी गई है। जिसे मंगलवार को अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार राव एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि शंकर वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बता दे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा पर 102 और 108 एम्बुलेंस जो पहले से एक एक मिली हुई थी । और इससे मरीजों को लगातार स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलता रहा है। लेकिन वह पिछले काफी दिनों से कंडम घोषित किया जा चुका था । जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । वहीं अब नई 102 और 108 एम्बुलेंस एक- एक मिल जाने से एक बार फिर से स्वास्थ्य सुविधा पटरी पर आ जाने की उम्मीद बढ़ गई है।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 अवधेश राव ने बताया कि दोनों एंबुलेंस के कंडम हो जाने की वजह से स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को आने और यहां से मरीजों को रेफर किए जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब शासन के द्वारा नई एंबुलेंस 102 और 108 मिल जाने से अब यहां के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। आज के इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी विशाल राय के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने हमेशा महाराजा सुहेलदेव का किया है विरोध- अरून राजभर

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने सपा सुप्रीमो …