Breaking News

गाजीपुर: ग्राम सभा माटा में बिजली के जर्जर तार बदलने के लिए ग्रामीणों ने एसडीओ को सौंपा पत्रक

गाजीपुर। ग्राम सभा माटा में बिजली के जर्जर तार को बदलने के लिए पूर्व ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह उर्फ लालू के नेतृत्व में सैकड़ो ग्राम वासियों के साथ उपखंड अधिकारी मोहम्मदाबाद को पत्रक दिया गया पत्र के माध्यम से यह मांग की गई की माटा गांव मोहम्मदाबाद विद्युत उपकेंद्र का सबसे अंतिम गांव है जहां पर बिजली के व्यवस्था संबंधित बहुत ही बदतर स्थिति है फाल्ट हो जाने पर समय से फाल्ट भी नहीं बनता है और बिजली के जर्जर तार जो गांव के मुख्य मार्ग से होकर बीचो-बीच गुजरता है बार-बार टूट कर गिरता रहता है लगभग 30-35 वर्षों से जब से यह लाइन बनी है आज तक कभी भी इस तार को बदलकर नया तार नहीं लगाया गया कई बार तो चलती हुई लाइन में तार टूट कर रोड पर गिर गया और चलते हुए राह गीरों की बाल बाल जान बची ग्राम वासियों का आरोप था कि फाल्ट हो जाने पर हम लोगों को कई दिनों तक फोन करना पड़ता है तब जाकर फाल्ट सही किया जाता है पत्र के माध्यम से जल्द से जल्द जर्जर तार को बदलने की मांग की गई और इन सभी समस्याओं के बारे में जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा मंत्री और प्रबंध निदेशक से भी मिलकर अपनी समस्याओं को उनके सामने रखेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर का परिणाम रहा शत प्रतिशत एवं कुंवर महासागर प्रशांत ने 94 फीसदी अंक के साथ रहें अव्वल

गाजीपुर। सीबीएसई के 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में लालसा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का …