Breaking News

मुख्‍तार अंसारी के निधन के बाद कासगंज जेल में अब्‍बास अंसारी से मिले पत्‍नी निकहत और भाई उमर अंसारी

लखनऊ। कासगंज की पचलाना जेल में मुख्तार अंसारी के बंद विधायक बेटे अब्बास अंसारी से मंगलवार को उनसे मिलने उनके भाई उमर अंसारी और पत्नी निकहत पहुंचीं। मुलाकात के बाद उमर अंसारी ने बताया कि मुलाकात हो गई। वे स्वस्थ हैं, रोजा रख रहे हैं। जमानत का प्रयास चल रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है। उम्मीद है जल्द ही जमानत हो जाएगी। पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार घर से कोई उनसे मिलने पहुंचा। हालांकि इससे पहले उनके वकील उनसे मिले थे। सुबह पत्नी निकहत अपने देवर उमर अंसारी के साथ पचलाना जेल पहुंचीं। यहां उन्होंने पति से मिलने के लिए पर्ची लगाई। अब्बास से मिलने के लिए दोपहर 1.30 बजे का समय दिया गया था। तय समय पर वह लोग अब्बास से मिले।

Image 1 Image 2

Check Also

आईपीएल में नेट बॉलर के रूप में गाजीपुर के चार खिलाडियों का हुआ चयन, आरसीबी की टीम को कराएँगे अभ्यास

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा आर.सी.बी. के लाईसनिंग ऑफिसर शाश्वत सिंह ने बताया …