Breaking News

मऊ: स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती का आगमन 25 मई को

मऊ। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री और देश के प्रख्यात संत स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती का आगमन आगामी 25 में शनिवार को मऊ जनपद में हो रहा है। गौरतलब हो की नगर पुरानी तहसील स्थित आर एस प्लाजा में आगामी शनिवार 25 मई को “लोकमत परिष्कार” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती रहेंगे। जानकारी देते हुए आयोजक अनिल यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह आयोजित इस संगोष्ठी में “मतदान हमारा अधिकार भी और परम कर्तव्य भी” विषय पर भी मार्गदर्शन किया जाएगा।

Image 1 Image 2

Check Also

आईपीएल में नेट बॉलर के रूप में गाजीपुर के चार खिलाडियों का हुआ चयन, आरसीबी की टीम को कराएँगे अभ्यास

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा आर.सी.बी. के लाईसनिंग ऑफिसर शाश्वत सिंह ने बताया …