Breaking News

गाजीपुर: वालीबाल प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल को मिला रजत पदक

गाजीपुर। महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर में सी0बी0एस0ई0 द्वारा आयोजित क्लस्टर फाइव बालीबाल प्रतियोगिता में एम0जे0आर0पी0 पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने के संदर्भ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 76 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। यह प्रतियोगिता दिनांक 8/10/2024 से 11/10/2024 तक शिएट पब्लिक स्कूल लमही वाराणसी में आयोजित की गयी। जिसमें एम0जे0आर0पी0 पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फाइनल मुकाबले में डालिम्स सनबीम रोहनिया पब्लिक स्कूल से डटकर मुकाबला करते हुए रजत पदक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक व पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा जी ने विद्यालय के छात्रों का माल्यार्पण कर सम्मान करते हुए उन्हें अपना आशीर्वचन प्रदान किया। समस्त विद्यालय परिवार इन छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हंे बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री राकेश पाण्डेय , वरिष्ठ खेल शिक्षक दिनकर सिंह, मुकेश कुमार, आशुतोष मिश्रा, हरि कुशवाहा, सरस्वती सिंह , अनुपमा वर्मा, दीपक कुमार, संजीव अग्रहरी, सुरेश प्रसाद चैरसिया व समस्त शिक्षकगण , छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …