Breaking News

गाजीपुर: बारहवीं के छात्र श्रेय ने वृद्ध जनों से आशीर्वाद लेकर दिव्यांग छात्रों संग मनाया जन्मदिन

गाजीपुर। शिक्षा व्यक्ति को मानसिक रूप से मजबूत और व्यवहारिक रूप से उदार बनाते हुए नकारात्मक विचारों को नष्ट कर सकारात्मक उर्जा प्रदान करती है‌ रेनबो मॉडर्न स्कूल  नन्दगंज मे पढ़ने वाले बारहवीं के छात्र श्रेय बरनवाल ने आज अपने जन्मदिन अवसर पर हेतिमपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया और दिव्यांगजन विद्यालय के छात्रों संग केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया । छात्र श्रेय का कहना है कुछ दिन पूर्व वृद्धाश्रम जाने का अवसर मिला था और तभी निर्णय किया था कि अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन को आश्रम के वृद्ध जनों के साथ व्यतीत करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। श्रेय ने इस अवसर पर फतेहउल्लाहपुर स्तिथ दिव्यांगजन विद्यालय में जाकर बच्चों को फल एवं उपयोगी वस्तु भेंट किया और उनके साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। रेनबो विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार जायसवाल ने छात्र श्रेय बरनवाल की सराहना करते  हुए छात्रों से जीवन को राष्ट्र हित व मानव हितों के  लिए समर्पित करने का आह्वान करते हुए,छात्रों से अपील किया कि अपने जन्मदिन पर संभव हो तो वृद्धाश्रम जाए और अपने घर पर एक पेड़ अवश्य लगायें। इस अवसर पर श्रेय के पिता दिलीप बरनवाल एवं विद्यालय की ओर से मयंक जायसवाल उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …