Breaking News

बलिया में अलग-अलग क्षेत्रों में दो महिलाओं ने की खुदकुशी

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जलालीपुर गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कही है। जलालीपुर गांव स्थित रीना शर्मा (40) पत्नी संतोष अपने बच्चों के साथ कमरे में सोई थी। रोज की तरह वह सुबह उठकर कमरे से बाहर गई। काफी देर बाद भी जब वह दिखाई नहीं दी तो संतोष ने उसे खोजना शुरू कर दिया। जब घर में नहीं मिली तो बगल में घूरा गुप्ता के अहाते की तरफ गया। वहां रीना का शव छड़ में गमछे के सहारे लटका हुआ था। शोर गुल करने के बाद परिजन भी पहुंच गए। शव को नीचे उतारा। थोड़ी ही देर में इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। रीना के दो पुत्री व दो पुत्र हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर विकासचंद्र पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी घटना बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर में शुक्रवार रात महिला का शव कमरे फंदे से लटकता मिला। आसपास के लोगों के अनुसार, बीती रात पति से फोन पर कहासुनी के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं मिली थी। शिवपुर पंचायत निवासिनी गीता देवी (24) पत्नी गौतम गोड़ का पति झारखंड में कही काम करता है। बीती देर शाम पति-पत्नी की किसी बात को लेकर फोन पर कहासुनी हुई थी। उसके बाद सास-बहू के बीच भी कहासुनी हुई। ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब दस बजे गीता ने घर में ही फांसी लगा ली। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. उस्मान, थानाध्यक्ष दोकटी बंशबहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। गीता अपने पति के साथ बाहर रहती थी। छठ पूजा में गांव आई थी। उसके बाद से वह सेमरिया डेरा गांव में ही अपने बच्चों के साथ रह रही थी। गीता की शादी 2020 में हुई थी। उसका मायका दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में है। एक पुत्री परी (3) और एक पुत्र ऋषभ कुमार (2) है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: अधिशासी अभियंता ने कैंपों का किया निरीक्षण कर्मियों को दिए दिशा निर्देश

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर ने ग्राम गहमर,भदौरा,दिलदारनगर मे …