Breaking News

मिर्जापुर: हिरासत में ओवरलोड ट्रकों को लेकर भागने वाले तीन गिरफ्तार, दारोगा व सिपाही निलंबित

मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के हाजीपुर से पकड़े गए ओवरलोड ट्रैकों को लेकर भागने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक व हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना अदलहाट क्षेत्र से चेकिंग के दौरान बालू, गिट्टी, भस्सी आदि से लोड 37 ट्रक को सीज कर हाजीपुर मंडी में खड़ा कराया गया था। ट्रकों की निगरानी के लिए उपनिरीक्षक मुनीम गुप्ता व हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव की ड्यूटी लगाई गई थी। बीते 26 दिसम्बर की रात में हाजीपुर मंडी से चोरी-छिपे 17 ट्रक वहां से चले गए। सूचना पर अदलहाट पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर बाल किशुन यादव निवासी बलिया खुर्द थाना चिकया (चन्दौली), सूरज निवासी गोठानी थाना जुगैल (सोनभद्र) व सुनील यादव निवासी विशुनपुरा थान जंगीपुर (गाजीपुर) को गिरफ्तार कर सात ट्रक को बरामद कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक मुनीम गुप्ता तथा हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच बैठाई गई है। मुकदमें से संबंधित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: अधिशासी अभियंता ने कैंपों का किया निरीक्षण कर्मियों को दिए दिशा निर्देश

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर ने ग्राम गहमर,भदौरा,दिलदारनगर मे …