Breaking News

वाराणसी लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे बसपा प्रत्‍याशी अतहर जमाल

वाराणसी। बसपा के जोनल कॉर्डिनेटर व पूर्व में राज्यसभा सदस्य घनश्याम चंद्र खरवार ने लोकसभा वाराणसी अतहर जमाल को प्रत्याशी घोषित किया। वाराणसी से अतहर जमाल लारी के उम्मीदवारी की घोषणा पूर्व राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने की है. बसपा के इस फैसले को वाराणसी में कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस ने यहां से पीएम मोदी के खिलाफ यूपी कांग्रेस के प्रमुख अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है. अतहर जमाल लारी 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान वाराणसी की सीटों पर चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी का दामन थामे थे. करीब-करीब 66 वर्षीय अतहर जमाल लारी अभी तक तीन बार विधानसभा और दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि अतहर जमाल लारी कौमी एकता दल, समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे है. तकरीबन 66 साल के अतहर जमाल तीन बार विधानसभा और दो बार लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वाराणसी के रहने वाले अतहर 1980 से राजनीति में सक्रिय माने जाते हैं. 1989 में जनता दल की स्थापना हुई, उसमें मुलायम सिंह यादवं जनता दल के अध्यक्ष बने तो अतहर जमाल जनता दल का प्रदेश महासचिव बनाया गया, वहीं 2004 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से अपना दल के टिकट से चुनाव लड़ा, जिसमें 96 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …