Breaking News

वाराणसी: जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा 4 करोड़ का अवैध सोना

वाराणसी। दुर्गापूजा और अन्य त्योहारों को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने सोमवार को एक युवक के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया। सोने की कीमत लगभग 4 करोड़ आठ लाख तीन हजार छह सौ 72 रुपये बताई जा रही है। जीआरपी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की। असंतुष्ट जवाब मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में युवक ने बैग में सोने के आभूषण होने की बात कबूल की। सूचना पाकर इनकम टैक्स की टीम भी पहुंच गई। युवक ने बताया कि वह राजकोट से सोने के आभूषण बनवाकर पटना लेकर पटना जा रहा था। उसके पास मिले कागजात की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है। युवक के पास एक जीपीएस भी मिला है। जीआरपी अधिकारी ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में सोना लेकर ट्रेन या अन्य साधन से सफर करना सुरक्षित नहीं है। युवक के पास सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम भी नहीं थे। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …