Breaking News

गाजीपुर: बांग्लादेश सरकार के विरोध में 3 दिसंबर को होगा जन आक्रोश रैली

गाजीपुर। बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओ व अल्पसंख्यको पर अत्याचार की घटनाओं को लेकर बांग्लादेश सरकार पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय आहवाहन पर जनपद में 3 दिसम्बर को हिन्दु जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। शनिवार को माधव सरस्वती विघालय प्रकाशनगर के बैठक मे काशी प्रान्त के संघ संचालक अंगराज जी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यको पर इस्लामिक कट्टरपंथी की ओर से लुट हत्या आगजनी व महिलाओ के साथ किये जा रहे अत्याचार बेहद चिन्ताजनक है। मंदिर गिराया जाना, संत चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा करने, हिन्दुओ के मनोबल को बढ़ाने और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने के लिए जन आक्रोश रैली  का आयोजन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा जायेगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए सह विभाग प्रचारक दीपक ने बताया कि बांग्लादेश सरकार दबाव बनाने के उद्देश्य से गाजीपुर मे 3 दिसम्बर को जन आक्रोश रैली का आयोजन हिन्दु रक्षा समिति के तत्वाधान मे किया जा रहा है।  हिन्दु रक्षा समिति मे सभी आनुषांगिक संगठन व संत समुदाय  सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ता माध्यम से 3 दिसम्बर को समय 11:30 बजे दिन मे आमघाट पार्क मे प्रारंभ होकर कोतवाली, मिश्रबाजार, महुआबाग, ओपियम फैक्ट्री होते हुए कचहरी सरयू पाण्डेय पार्क पहुंच कर सभा मे परिवर्तित होकर जिलाधिकार गाजीपुर को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग करेगी। बैठक के अंत मे विभाग प्रचारक अजीत ने कर्तव्य व दायित्वो का बोध कराया। बैठक मे विभाग संचालक सच्चिदानन्द, जिला संघचालक जयप्रकाश, जिला कार्यवाह अमित, विनोद अग्रवाल, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, विनोद उपाध्याय, रविराज, विपिन श्रीवास्तव, शिवम चौबे, नीलम चौबे, कृपाशंकर राय, अशोक राय, प्रदीप, प्रचार प्रमुख चंद्र कुमार, प्राचार्य अखिलेश मिश्र, राजकुमार गुप्ता, विनोद तिवारी, मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: अधिशासी अभियंता ने कैंपों का किया निरीक्षण कर्मियों को दिए दिशा निर्देश

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर ने ग्राम गहमर,भदौरा,दिलदारनगर मे …