गाजीपुर। श्री रामलक्ष्मण जानकी मंदिर के सर्वाराकर महंत शिवशंकर गिरी निवासी रूईमण्डी मठ गाजीपुर में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। महंथ शिवशंकर गिरी ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि दबंगो ने साजिश कर एसडीएम-एडीएम कोर्ट से श्रीरामलक्ष्मण जानकी जी ट्रस्ट की भूमि पर अपना नाम दर्ज करा लिये इसके बाद साजिश करके रेलवे से भूमि का प्रतिकर लगभग 13 करोड़ रूपये हड़प लिया। महंत शिवशंकर गिरी ने राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज में इस मामले की अपील किया। राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज वाद संख्या-एसए/3213/2019 शिवशंकर गिरी बनाम सरकार आदि के अंर्तगत धारा-331 अधिनियम उत्तर प्रदेश जा.वि. एवं भूमि सुधार में 4 दिसंबर को आदेश पारित किया जिसमें श्रीरामलक्ष्मण जानकी ट्रस्ट को भूमि का असली मालिक बताते हुए दबंगो के पक्ष में हुए निचली कोर्ट के सारे फैसले खारिज कर दिये। इस प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी राजस्व को मामले की जांच कर भुगतान के संदर्भ में निर्णय लेने का आदेश दिया है।