Breaking News

गाजीपुर: लोकतंत्र में अपनी गिनती करानी होगी, घर में बैठकर कुछ हासिल नहीं होगा- अरुण कुमार श्रीवास्तव

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कासिमाबाद ब्लाक इकाई की बैठक महासभा के राजनैतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपिन विहारी वर्मा के खजूरगांव स्थित आवास पर आयोजित हुई। इस बैठक मे दिनांक 23 मार्च को लंका मैदान मे आयोजित वृहद कायस्थ समागम को सफल बनाने पर विचार किया गया। इस बैठक में सेन्ट्रल बार संघ कासिमाबाद के तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अजय कुमार श्रीवास्तव का जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री अरूण सहाय ने माल्यार्पण कर ऐवं अंगम् वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ से वृहद कायस्थ समागम को सफल बनाने हेतु तन  मन धन  से जुटने  का  आह्वान किया और कहा  कि विकास की कुंजी सत्ता के हाथो में हैं बिना सत्ता में भागीदारी के समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई और देश को पुनर्गठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला कायस्थ समाज आज राजनीतिक दलों की उपेक्षा के चलते हाशिए पर हैं । देश की सबसे शान्तिप्रिय और राष्ट्रभक्त समाज को राजनीतिक दल पीछे ढकेलने की साज़िश कर रहे हैं । अब हमें इस साज़िश का पर्दाफाश कर अपनी ताकत के बल पर सियासी दुनिया में जगह बनाने की जरूरत है ।  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी गिनती करानी ही होगी, घर में बैठे कुछ मिलने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि हमारी खामोशी ही हमारी सबसे बड़ा कमजोरी साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक ताकत हासिल करनी है तो इसके लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है । उन्होंने कहा कि बिखरा हुआ समाज इतिहास नहीं बनाता इतिहास बनाने के लिए जरूरत है संगठित होने की । आइये हम सब इस वृहद कायस्थ समागम मे अपनी एकता और ताकत की प्रदर्शन कर अपनी उपेक्षा करने वाले राजनीतिक दलों को मुँहतोड़ जवाब देने का काम करें। इस बैठक को संबोधित करते हुए राजनैतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपिन विहारी वर्मा ने कायस्थ महापुरूषों की उपेक्षा और अपमान पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि 26नवम्बर को  संविधान दिवस पर संविधान सभा के अध्यक्ष रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद और 2अक्टूबर को देश के पुर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की देश  की सरकारें घोर उपेक्षा करती है जो बेहद निन्दनीय है। सेन्ट्रल बार संघ कासिमाबाद के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा समाज को संगठित होने की जरूरत है अन्यथा हमारी पहचान संकट मे है। इस बैठक में मुख्य रूप से विपिन बिहारी वर्मा,परमानंद श्रीवास्तव, नित्यानंद श्रीवास्तव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, अरूण सहाय ,नीरज श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, रणजीत लाल श्रीवास्तव, विवेकानंद श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुर्व ब्लाक अध्यक्ष नित्यानंद श्रीवास्तव  और संचालन पुर्व ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय शिक्षा के क्षेत्र में रखेगा मील का पत्थर- राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत

गाजीपुर। ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय का वार्षिक उत्सव ‘दर्पण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम …