Breaking News

दादर-गोरखपुर कुंभ मेला विशेष गाड़ी के अवधि में किया गया विस्तार

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को अत्याधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 01025/01026 दादर-बलिया-दादर विशेष गाड़ी एवं 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार निम्नवत किया जायेगा तथा विस्तारित अवधि में इन गाड़ियो का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा। ये गाड़ियां कुम्भ मेला अवधि (जनवरी एवं फरवरी, 2025 में) में श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज जं. के स्थान पर प्रयागराज छिवकी में ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग से निम्नवत् चलायी जायेगी।

अवधि विस्तार-

–     01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 01, 03, 06, 08, 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी, 14, 17, 19, 21 फरवरी तथा 03 मार्च, 2025 को किया गया है। यह गाड़ी 08 जनवरी से 21 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी।-

01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 03, 05, 08, 10, 19, 22, 24 एवं 26 जनवरी, 16, 19, 21, 23 फरवरी तथा 05 मार्च, 2025 को किया गया है। यह गाड़ी 10 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बनारस, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे पहुँचेगी।

–     01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 02, 04, 05, 07, 09, 16, 18, 19, 21, 23 एवं 25 जनवरी, 15, 16, 18, 20, 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को किया गया है। यह गाड़ी 09 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी।

–     01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 04, 06,  07, 09, 11, 18, 20, 21, 23, 25 एवं 27 जनवरी, 17, 18, 20, 22, 24 फरवरी तथा 03 मार्च, 2025 को किया गया है। यह गाड़ी 11 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी।

 

 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महाकवि एवं प्रख्यात गीतकार गोपाल दास नीरज को दी गई श्रद्धांजलि

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में महाकवि एवं प्रख्यात गीतकार गोपालदास नीरज …