Breaking News

गुंटूर-आजमगढ-विजयवाड़ा कुंभ मेला विशेष गाड़ी के संचलन का जारी हुआ टाइमटेबल

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 07081/07082 गुंटूर-आजमगढ़-विजयवाड़ा कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 14 फरवरी, 2025 को गुंटूर से तथा 16 फरवरी, 2025 को आजमगढ़ से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। गाड़ी संख्या 07081 गुंटूर-आजमगढ़ कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 14 फरवरी, 2025 को गुंटूर से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन विजयवाड़ा से 00.30 बजे, खम्मम से 02.00 बजे, डोर्नकल से 02.20 बजे, महबुबाबाद से 02.42 बजे, वरगंल से 04.02 बजे, रामगंडम से 05.22 बजे, मंचिर्याल से 05.45 बजे, सिरपुर कागजनगर से     06.22 बजे, बल्हारशाह से 09.00 बजे, चन्द्रपुर से 09.17 बजे, नागपुर से 12.20 बजे, बेतुल से 15.10 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, पिपरिया से 18.45 बजे, नरसिंहपुर से 21.10 बजे, तीसरे दिन जबलपुर से 00.10 बजे, कटनी से 01.25 बजे, मैहर से 02.20 बजे, सतना से 02.55 बजे, मानिकपुर से 04.20 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06.30 बजे, मिर्जापुर से 07.27 बजे, वाराणसी से 12.10 बजे, तथा शाहगंज से 15.35 बजे छूटकर आजमगढ़ 17.15 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 07082 आजमगढ़-विजयवाड़ा कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 16 फरवरी, 2025 को आजमगढ़ से 19.45 बजे प्रस्थान कर शाहगंज से 21.00 बजे, वाराणसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मिर्जापुर से 01.20 बजे, प्रयागराज छिवकी से 04.05 बजे, मानिकपुर से 06.40 बजे, सतना से 08.50 बजे, मैहर से 09.20 बजे, कटनी से 10.20 बजे, जबलपुर से 12.00 बजे, नरसिंहपुर से 13.10 बजे, पिपरिया से 14.10 बजे, इटारसी से 15.50 बजे, बेतुल से 17.32 बजे, नागपुर से 19.35 बजे, चन्द्रपुर से 22.47 बजे, बल्हारशाह से 23.45 बजे, तीसरे दिन सिरपुर कागजनगर से 00.05 बजे, मंचिर्याल से 00.35 बजे, रामगंुडम से 00.55 बजे 01.20 बजे, वरगंल से 02.20 बजे, महबुबाबाद से 03.42 बजे, डोर्नकल से 04.00 बजे तथा खम्मम से   04.22 बजे छूटकर विजयवाड़ा 07.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 09, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायंेगे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राजनीतिक दलों की साजिशों से सावधान रहे कायस्थ समाज- अरूण कुमार श्रीवास्तव

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के …