Breaking News

नंदगंज-तरांव स्‍टेशन के बीच मरम्‍मत कार्य के चलते कई ट्रेनो के संचलन में किया गया फेरबदल

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल से छपरा-औंड़िहार खण्ड के नंदगंज-तरांव स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 11 सी पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, रिशिड्यूलिंग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

-65103/65104 गाजीपुर सिटी-दिलदार नगर-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी, 03 एवं 07 जनवरी, 2025 को निरस्त रहेगी।

रिशिड्यूलिंग-

-औड़िहार से 03 एवं 07 जनवरी, 2025 को चलने वाली 75102 औड़िहार-छपरा डेमू गाड़ी औंड़िहार से 30 मिनट रिशिड्यल कर चलाई जायेगी।

-गाजीपुर सिटी 07 जनवरी, 2025 को चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 60 मिनट रिशिड्यल कर चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेटशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

-जौनपुर  से 03 एवं 07 जनवरी, 2025 को चलने वाली 65102 जौनपुर-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-जौनपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

-वाराणसी सिटी से 03 एवं 07 जनवरी, 2025 को चलने वाली 65106 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।

-कोलकाता से 02 जनवरी, 2025 को चलने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।

-गाजीपुर सिटी से 03 एवं 07 जनवरी, 2025 को चलने वाली 65119 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।

-गाजीपुर सिटी से 03 एवं 07 जनवरी, 2025 को चलने वाली 65105 गाजीपुर सिटी-वाराणसी मेमू गाड़ी  औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

-डॉ. अम्बेडकर नगर से 02 जनवरी, 2025 को चलने वाली 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ जं.-इंदारा-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 एवं 06 जनवरी, 2025 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ जं.-इंदारा-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।

-बलिया से 03 एवं 07 जनवरी, 2025 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ जं.-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

-छपरा से 03 एवं 07 जनवरी, 2025 को चलने वाली 75101 छपरा-औंड़िहार डेमू गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ जं.-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

-नई दिल्ली से 06 जनवरी, 2025 को चलने वाली 22582 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।

 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राजनीतिक दलों की साजिशों से सावधान रहे कायस्थ समाज- अरूण कुमार श्रीवास्तव

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के …