Breaking News

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के तत्‍वावधान में तेजपुरा गांव में 5 जनवरी को आयोजित होगा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर। ग्राम तेजपुरा, मरदह में 5 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा एक विशेष किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और संसाधनों के बारे में जानकारी देना है। इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नवीनतम कृषि पद्धतियों से परिचित कराया जाएगा, ताकि वे अपने उत्पादन को बढ़ा सकें और कृषि क्षेत्र में समृद्धि ला सकें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सांसद सनातन पाण्डेय, संसद सदस्य, लोकसभा, बलिया के द्वारा की जाएगी। साथ ही इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पीयूष मोर्डिया, आईपीएस, अतिरिक्त महा निदेशक पुलिस, वाराणसी तथा डॉ. अजय शंकर सिंह, मुख्य लेखा नियंत्रक (CCA), सूचना और प्रसारण मंत्रालय एवं राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड में सरकारी नामित निदेशक उपस्थित रहेंगे।यह कार्यक्रम किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें उन्हें कृषि में नई तकनीकों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त होगी और वे अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम होंगे। कंपनी ने किसानों से आग्रह किया हैं कि वे इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी कृषि ज्ञानवर्धन में योगदान करें और अपने खेतों को अधिक लाभकारी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राजनीतिक दलों की साजिशों से सावधान रहे कायस्थ समाज- अरूण कुमार श्रीवास्तव

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के …