Breaking News

गाजीपुर: वर्ष 2025-26 के ट्रायल हेतु क्रिकेट खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ हो गया है जिसमे पुरुषों के सभी फॉर्मेट यथा – अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-24 तथा ओपन/रणजी तथा महिला वर्ग के अंडर 15, अंडर 19, अंडर 23 एवं सीनियर के ट्रायल का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से होगा| पंजीकरण खिलाडियों के आधार कार्ड पर दर्ज़ तथ्यों के आधार पर होगा| उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडल के सभी खिलाडियों से अपील की कि पंजीकरण सुगम व सरल बनाने के उद्देश्य से गाजीपुर मंडल कार्यालय पता – एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज गाजीपुर में  समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य से रंजन सिंह (मो० 7007684929) व नरेन्द्र प्रजापति (मो० 8112529953 ) से सम्पर्क कर सकते है| अतः समय रहते सभी खिलाडी अपने-अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर की पुष्टि कर लें, जिससे की पंजीकरण के समय ओ.टी.पी. मिलने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो एवं आवश्यकता होने पर खिलाडी अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक करा लें|  पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी पोर्टल पर खिलाडी अपने मोबाइल नंबर से ओ.टी.पी. के माध्यम से पंजीकरण करेंगे| एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाडी का पंजीकरण किया जा सकता है| पंजीकरण के दौरान खिलाडी को अपना वर्तमान फोटो, आधार कार्ड तथा डिजिटल प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा| पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को पोर्टल द्वारा पंजीकरण संख्या (आई.डी.) प्राप्त होगी| उक्त पंजीकरण रसीद सहित अपने मूल दस्तावेजों के साथ खिलाड़ियों को स्थानीय कार्यालय अथवा मंडल कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य सम्पर्क कर निर्धारित शुल्क जमा करना होगा| उन्होंने बताया कि पंजीकरण आवेदन फॉर्म सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तथा खिलाडियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल से संबद्ध सभी स्थानीय जनपद गाजीपुर, बलिया, मऊ, आज़मगढ़ एवं देवरिया में स्थान तथा प्रतिनिधि अधिकृत कर दिया गया है| जनपद गाजीपुर से रंजन सिंह (मो० 7007684929) व नरेन्द्र प्रजापति (मो० 8112529953), मऊ जनपद से डॉ संजय सिंह (अध्यक्ष) एवं आशुतोष राजपूत (मो० 9625635995) तथा बलिया से अजित कुमार सिंह (मो० 9616110058 / 9580702880) तथा अजय कुमार सिंह (मोबाइल – 9120027471), जनपद देवरिया में नागेन्द्र त्रिपाठी (मो० नंबर 9839337741) को अधिकृत किया गया है| उन्होंने मंडल के सभी खिलाडियों से अपील की कि वर्ष 2025-26 के लिए सभी श्रेणी के ट्रायल हेतु चल रहे पंजीकरण में समय रहते अधिकृत अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण की पुष्टि करा लें| असुविधा की स्थिति में खिलाड़ी अपनी सुविधानुसार गाजीपुर में गाजीपुर मंडल कार्यालय पता – एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज गाजीपुर (सम्पर्क – 8112529953 / 7007684929 समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य), से सम्पर्क कर सकते हैं|  उन्होंने बताया कि अधूरे एवं अस्पष्ट तथा तथ्यागोपन से भरे गए आवेदन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं जिसके लिए भरा गया पंजीकरण शुल्क वापस नहीं होगा एवं न ही कार्यालय इसके लिए उत्तरदायी होगा|

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राजनीतिक दलों की साजिशों से सावधान रहे कायस्थ समाज- अरूण कुमार श्रीवास्तव

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के …