Breaking News

नव वर्ष पर श्री काशी विश्वनाथ धाम व संकट मोचन मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में नव वर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसके मद्देनजर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा सुबह से ही विश्वनाथ धाम क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे। भक्तों ने भोर में मंगला आरती के बाद से ही बाबा के धाम में पहुंचकर दर्शन- पूजन किया। इसके बाद गंगा द्वार पर तस्वीरें ली। गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। पर्यटकों ने गंगा किनारे जमकर सेल्फी ली। नए साल पर बुधवार सुबह से पुलिस सतर्क रही। इससे पहले देर रात तक पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सिगरा स्थित कमांड सेंटर ‘त्रिनेत्र भवन’ से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था की निगरानी का हाल जाना। इस दौरान सीसीटीवी निगरानी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को शहर के किसी भी हिस्से में 2 मिनट से अधिक समय तक यातायात बाधित होना दिखाई देने पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारी व एसीपी को सीयूजी फोन पर सूचित करने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने सिगरा, रथयात्रा, भेलूपुर, लंका, मंडुवाडीह आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।नए साल के पहले दिन संकट मोचन मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु सुबह से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। दर्शन- पूजन के बाद मंदिर परिसर के बाहर युवाओं ने तस्वीरें भी खिंचवाई।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: तीन दिवसीय 26वीं राष्‍ट्रीय टेनिस बॉ‍लीबाल चैंपियनशिप सम्‍पन्‍न, रेशू जायसवाल ने विजेताओ को दी ट्रॉफी

गाजीपुर। जमानिया नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान …