गाजीपुर। गरीब व असहायों के बच्चों को निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा देने के लिए ज्योति फाउंडेशन ने बीड़ा उठाया है। संस्था के लोगों ने रविवार को डिलिया गांव पहुंचकर करीब 40 बच्चों को गोद लिया, जिन्हें निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। सभी बच्चांे को पठन-पाठन के लिए कॉपी-पेन्सिल व अन्य पाठ्य सामग्री का वितरण निःशुल्क किया गया। गरीब बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने की इस नई पहल की काफी सराहना की जा रही है। इससे पूर्व चौकिया गांव में करीब 80 गरीब बच्चों को गोद लेकर उन्हें निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा दी जा रही है। फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा पांचवीं तक के गरीब बच्चों के लिए नियमित तौर पर दो घंटे की पाठशाला चलायी जा रही है। आगे इसे और बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। हालांकि, चौकिया गांव से इसकी शुरुआत कर दी गयी है। इस पहल के तहत डिलिया गांव पहुंचकर यहां के 40 बच्चों को गोद लेकर इस मुहिम को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इस अलख की दूसरी पहल शुरू की गयी है। इसे देख न केवल बच्चे, बल्कि अभिभावक भी काफी उत्साह नजर आये और सराहना की। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष के अलावा अजय दुबे, अमित, रामाश्रय, अरविन्द, ऋतेश पाण्डेय, विशाल गुप्ता, सर्वेश मिश्रा, शशिकांत, सूरज, अविनाश, निशांत, अवनीश, पवन, आशीष आदि मौजूद रहे।