Breaking News

राजकीय गाजीपुर होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में “यौगिक चेतना, अध्यात्म एवं उपचारात्मक योग” विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

गाजीपुर। राजकीय गाजीपुर होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में “यौगिक चेतना, अध्यात्म एवं उपचारात्मक योग” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महात्मा हैनीमैन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ राजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ अमित यादव  नवनियुक्त अध्यक्ष, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि डॉ हरे राम पाण्डेय, विभागअध्यक्ष, योग विज्ञान, इंदिरा गांधी जनजातीय विश्व विद्यालय, अमरकण्टक एवं रमेश सिंह, संयोजक, आर्ट ऑफ लिविंग, बनारस का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत कर उनका परिचय दिया। मुख्य अतिथि डॉ अमित यादव ने यौगिक एवं दार्शनिक सिद्धांत, योग मीमांसा पर प्रकाश डालते हुए, जीवन में उन्नति और प्रगति का अन्तर समझाते हुए विद्यार्थियों से सम्यक विचार, व्यवहार और आचरण पर बल दियाl विशिष्ट अतिथि डॉ हरे राम पाण्डेय ने यौगिक चेतना, अध्यात्म एवम् उपचारात्मक योग पर बोलते हुए अष्टांग योग और उसकी अनुभूतियों के  विषय में प्रकाश डाला साथ ही विभिन्न यौगिक क्रियाओं, परम्पराओं का अभ्यास भी कराया। इस अवसर पर शिक्षकगण एवं छात्र, छात्राओं ने इस वर्कशॉप का भरपूर लाभ उठाया, सभी ने इस वर्कशॉप को स्वास्थ के लिए महत्वपूर्ण समझा। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, चिकित्सक एवं महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय शिक्षा के क्षेत्र में रखेगा मील का पत्थर- राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत

गाजीपुर। ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय का वार्षिक उत्सव ‘दर्पण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम …