Breaking News

तकनीकी विश्वविद्यालयों के मैत्री मैच में एकेटीयू बना विजेता, एमएमएमयूटी उप विजेता

लखनऊ। प्रदेश के तीनों तकनीकी विश्वविद्यालयों क्रमशः एकेटीयू, लखनऊ; एच बी टी यू, कानपुर; तथा एम एम एम यू टी, गोरखपुर के शिक्षकों और कर्मचारियों की संयुक्त टीमों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मा. कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन, लखनऊ खेल परिसर में दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर 2024 को हुआ। विभिन्न लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एम एम एम यू टी की टीम फाइनल में पहुंची जहां उसका मुकाबला एकेटीयू, लखनऊ की टीम से हुआ। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला आज दिनांक 29 दिसम्बर 2024 को हुआ। फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए एकेटीयू ने 112 रन बनाए। एम एम एम यू टी की टीम लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही और फाइनल मैच जीत कर एकेटीयू ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। एम एम एम यू टी की टीम को उप विजेता घोषित किया गया और मा. कुलाधिपति महोदया ने टीम को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की। फाइनल मैच की विजेता टीम एकेटीयू, लखनऊ का मैत्रीपूर्ण मैच राजभवन एकादश से हुआ जहां राजभवन एकादश ने जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले से पूर्व एम एम एम यू टी और एच बी टी यू की टीम के बीच हुए मुकाबले में एम एम एम यू टी विजेता रही और एम एम एम यू टी के श्री अजहरुद्दीन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। एम एम एम यू टी की टीम में निम्नलिखित खिलाड़ी शामिल रहे: –

  1. डॉ प्रदीप मुले
  2. श्री अरुण कुमार सिंह
  3. डॉ शेखर यादव
  4. डॉ हरीश चंद्र
  5. श्री मनोज बालोनी
  6. श्री अमित पांडेय
  7. श्री शशांक सिंह
  8. मो. जाकिर हुसैन
  9. श्री अनुपम मल्ल
  10. श्री अजहरुद्दीन
  11. श्री विशाल सिंह
  12. डॉ उग्रसेन (अतिरिक्त)
  13. श्री नवीन कुमार (अतिरिक्त)
  14. प्रो बी के पांडेय, अध्यक्ष, छात्र क्रिया कलाप परिषद् एवं उप कप्तान
  15. प्रो जे पी सैनी, मा. कुलपति, संरक्षक एवं कप्तान

 

 

Image 1 Image 2

Check Also

ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय शिक्षा के क्षेत्र में रखेगा मील का पत्थर- राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत

गाजीपुर। ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय का वार्षिक उत्सव ‘दर्पण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम …