Breaking News

गाजीपुर: देवकली में एक मुश्त समाधान योजना का लगा कैंप

गाजीपुर। देवकली रामलीला मंच पर एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत पहाङपुर विद्युत उपकेन्द्र द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 62  रजिस्ट्रेशन  तथा लगभग 4 लाख रुपए जमा कराया गया। साथ ही 37 लोगों का विधुत कनेक्शन काटा गया।19 उपभोक्ता का बिल संशोधन  किया गया। कैम्प का निरीक्षण पुर्वांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्धक निदेशक के द्वारा किया गया। कैंप में उपस्थित विधुत वितरण खण्ड तृतीय सैदपुर के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार,नंदगंज उपखंड अधिकारी संदीप कुमार और पहाड़पुर उपकेंद्र के अवर अभियंता दीपक कुमार टीजी 2 अरविंद पाल, संजय कुशवाहा उपेन्द्र प्रताप सिंह लाइनमैन रविन्द्र यादव, विनोद कुशवाहा, गोपाल कुशवाहा,  सुनील ,गणेश ,धर्मेंद्र, अरविंद ,भोला आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय शिक्षा के क्षेत्र में रखेगा मील का पत्थर- राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत

गाजीपुर। ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय का वार्षिक उत्सव ‘दर्पण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम …