लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में पिछले तीन दिनों से चल रहे तकनीकी महोत्सव ‘अटल टेकसृजन 2025’ का आज समापन हो गया। इस वर्ष के टेकसृजन महोत्सव की विशेषता यह रही कि यह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को समर्पित रहा। इस आयोजन ने छात्रों की तकनीकी दक्षता, रचनात्मकता, नवाचार, और टीम वर्क को मंच प्रदान किया। महोत्सव ने नई प्रतिभाओं की पहचान में तो मदद की ही, साथ ही नए समाधानों की दिशा में काम करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यवाहक कुलपति प्रो वी के गिरि रहे। इस दौरान डॉ. राजन मिश्र, कार्यवाहक अध्यक्ष छात्र क्रिया कलाप परिषद, डॉ. अनुपम साहू, संकाय प्रभारी, तकनीकी उप परिषद, तथा डॉ. धीरेंद्र सिंह, समन्वयक, अटल टेकसृजन 2025 भी मौजूद रहे। समापन समारोह की शुरुआत में डॉ. राजन मिश्र ने सभी का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि प्रो वी के गिरि ने विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए। विजेताओं के नाम निम्नवत हैं-
- वर्ल्ड पार्लियामेंट (World Parliament) वाद विवाद में प्रथम स्थान शिवम श्रीवास्तव (EE) ने प्राप्त किया। अपर्णा शुक्ला (EE) ने दूसरा और सृष्टि त्रिपाठी (EE) ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
- कोडज़िला (Codezilla) कोडिंग प्रतियोगिता में अतुल मिश्रा (ECE) ने पहला स्थान हासिल किया। आकाश सिकरवार (IT) और शुभाग्य श्रीवास्तव (CSE) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- इनकोग्निटो (Incognito) के अंतर्गत शतरंज (CHESS) में आर्यन द्विवेदी (CSE, प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सौरभ कसौधन (ECE, चतुर्थ वर्ष) ने दूसरा और आलोक कुमार रजक (CE, द्वितीय वर्ष) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- फ्री फायर (Free Fire) में अतुल ठाकुर (IT, प्रथम वर्ष) ने पहला स्थान हासिल किया। अनुराग चौधरी (ECE) और आर्यन जायसवाल (CSE, प्रथम वर्ष) ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अनुराग सिंह (ECE, द्वितीय वर्ष) और आर्यन गुप्ता (BBA, द्वितीय वर्ष) ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- ब्रेन एन ब्रॉन (Brains N Brawn) में टीम इंफेक्टेड बीन्स (Infected Beans) ने पहला स्थान अर्जित किया, टीम रॉकेट (Team Rocket) ने दूसरा और टीम कासुकाबे (Kasukabe) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
- रोबोकृति (Robokriti) में टीम पेंटाबॉट्स (Pentabots) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पेंटाबॉट्स के टीम लीडर आदित्य पाण्डेय(ECE) और उनकी टीम आदित्य विजय गुप्ता, हर्ष कुमार मल, आर्यन राव, सुमन कुमार ने कड़ी स्पर्धा में पहला रैंक हासिल किया। टीम ऑप्टिमस प्राइम (Optimum Prime) और टीम बियॉन्ड ह्यूमन्स (Beyond Humans) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
- टेकबिज़ (Techbiz) बिजनेस क्विज प्रतियोगिता में आर्या त्रिपाठी ने प्रथम स्थान हासिल किया। टीम टेक्नोक्रैट्स (Technokrats) ने दूसरा और टीम ओह यस! (Oh Yes!) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- ब्रेल कोड (Braille Code) में अनुराग मिश्रा (IT) और ईशान पांडे (CSE) ने पहला स्थान हासिल किया। सत्यम् पाल (CSE सेक्शन) और अमृतेश कुमार बख्शी (CSE) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्रतीक सिंह (EE) और अंकित यादव (CSE) ने तीसरा स्थान हासिल किया
- कैडेटॉन (CADATHON) में टीम कैडमैन (CADMAN) ने पहला स्थान प्राप्त किया, टीम टॉरस (Team Taurus) ने दूसरा, और टीम सिटाडेल (Citadel) ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
- टेक्ज़ार (Techzar) प्रतियोगिता में ज्ञान की शान (Gyaan Ki Shaan) ने बाजी मारी। इसके अलावा द ट्रेल ब्लेज़र्स (The Trail Blazers) और टेक नाइट्स (Tech Knights) ने अपनी उत्कृष्टता साबित की
- ब्रिजकृति (BridgeKriti) में द विजनरीज़ (The Visionaries) ने पहला स्थान जीता, ब्रिज बैंडिट्स (Bridge Bandits) ने दूसरा, और ब्रिज टाइटन्स (Bridge Titans) तथा आर्क इनोवेटर (Arc Innovator) ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- एब-इनिशियो (Ab-Initio) में द काइनेटिक क्रू (The Kinetic Crew) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि रिदम रोलर्स (Rhythm Rollers) और टीम पर्लेक्सस (Team Perlexus) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- डाविंची स्टूडियो (DaVinci Studio) में साइनस्क्वाड (CineSquad) ने पहला स्थान जीता, टिचकुले प्रोडक्शन्स (Tichkule Productions) ने दूसरा और काइनेटोस स्टूडियो (Kinetos Studio) ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
- एल-टिरो (El-Tiro) में हेडशॉट हंटर्स (Headshot Hunters) ने पहला स्थान प्राप्त किया, शेल शॉकर्स (Shell Shockers) ने दूसरा, और द वेपन स्मिथ (The Weapon Smith) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
- जंकयार्ड वार्ज़ (Junkyard Warz) में पावर क्विंटेट (Power Quintet), कार्गो राइडर्स (Cargo Riders), मेक योद्धा (Mech Yodha) और रस्ट राइडर्स (Rust Riders) ने अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि कार्यवाहक कुलपति प्रो वी के गिरि ने अपने संबोधन में आयोजक छात्रों एवं संकाय सदस्यों की मेहनत, उत्साह, और समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने आयोजन की सफलता में सभी की भूमिका को सराहा और इस बात पर जोर दिया कि यह महोत्सव तकनीकी दक्षता और नवाचार के क्षेत्र में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतीक है। प्रो. गिरी ने विजेताओं, प्रतिभागियों और आयोजन टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए, उन्हें भविष्य के आयोजनों और जीवन की चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल छात्रों के कौशल को निखारने में सहायक रहा, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी एक नई दिशा प्रदान करता है। इसके बाद, मुख्य अतिथि प्रो वी के गिरी ने मिस्टर टेकसृजन और मिस टेकसृजन विजेता की घोषणा की। ज्ञानेन्द्र शुक्ल को मिस्टर टेकसृजन और अनुष्का शुक्ल को मिस टेकसृजन खिताब से नवाजा गया। इन सभी प्रतियोगिताओं ने न केवल छात्रों को अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और नवाचार को भी प्रोत्साहित किया। विजेताओं और प्रतिभागियों ने अटल टेकसृजन’25 को अद्वितीय और प्रेरणादायक बनाया। पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरण के उपरांत, विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए मोमेंटो प्रदान किए गए। सबसे पहले, डॉ. अनुपम साहू ने प्रो. वी. के. गिरी को समर्पण और आभार का प्रतीक मोमेंटो भेंट किया। इसके बाद, डॉ. धीरेंद्र सिंह ने डॉ. राजन मिश्रा को उनके समर्पण और मार्गदर्शन के लिए मोमेंटो प्रदान किया। फिर, डॉ. राजन मिश्रा ने डॉ. अनुपम साहू और डॉ. धीरेंद्र सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और आयोजन के प्रति योगदान के लिए मोमेंटो से सम्मानित किया। सम्मान के रूप में, प्रो. वी. के. गिरी ने छात्र समन्वयकों साहिल श्रीवास्तव, आकाश पांडे और हर्ष कुमार को उनकी कठोर मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए मोमेंटो प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस सार्थक और प्रेरणादायक क्षण ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। इसके बाद, NSS ने संविधान दिवस के अवसर पर TSC के साथ मिलकर आयोजित कार्यक्रम के विजेताओं को भी प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए। रांगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का समापन डॉ. धीरेंद्र सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जो समारोह की सफलता का एक अभिन्न हिस्सा रहा। उन्होंने मुख्य अतिथि प्रो. वी. के. गिरी, डॉ. राजन मिश्रा और डॉ. अनुपम साहू का आयोजन को सफलता पूर्वक संचालित करने और छात्रों के लिए प्रेरणादायक मंच प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही, उन्होंने छात्र समन्वयकों, आकाश पांडे (IEEE छात्र अध्यक्ष), हर्ष कुमार (SAE छात्र अध्यक्ष) और साहिल श्रीवास्तव (तकनीकी उप परिषद के अध्यक्ष) को उनके अद्वितीय योगदान के लिए विशेष रूप से सराहा। उन्होंने सभी छात्रों को सक्रिय रूप से प्रतियोगिताओं में भाग लेने और आने वाले आयोजनों में भी अपनी प्रतिबद्धता और जोश को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उनके शब्दों ने सभी को उत्साहित किया और समारोह के समापन को एक प्रेरणादायक और सशक्त संदेश के रूप में प्रस्तुत किया।