Breaking News

गाजीपुर: बहू को बेटी के रुप में करें स्वीकार- रामचंद्रचार्य जी महाराज

गाजीपुर। देवकली ग्राम स्व. अरविन्द लाल श्रीवास्तव के प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दॊरान बक्सर बिहार से आये हुए रामचन्द्रचार्य जी महाराज ने कहा जिस दिन परिवार मे सास बहू को अपने बेटी के रुप मे स्वीकार कर सम्मान देगी वही दूसरी तरफ बहूं सास ससूर को माता पिता के रुप मे स्वीकार कर सेवा करेगी परिवार स्वर्ग हो जायेगा। श्री महाराज ने कहा माता पिता की सेवा करना परमात्मा की सेवा करना हॆ।जिस घर मे बहूं का आदर नही होता हॆ वही अपनी बेटी जब दूसरे के घर जाती हॆ तो प्रताङित होती हॆ। जब जब पृथ्बी पर अत्याचार बढता हॆ परमात्मा किसी न किसी रुप मे भक्तो की रक्षा करने लिए इस धराधाम पर अवतार लेकर दुष्टों का संहार कर धर्म की स्थापना करता हॆ।आज का मानव पश्चिमी सभ्यता की ओर भाग रहा हॆ वही पुरा विश्व भारतीय संस्कृति की ओर झुक रहा हॆ। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: अधिशासी अभियंता ने कैंपों का किया निरीक्षण कर्मियों को दिए दिशा निर्देश

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर ने ग्राम गहमर,भदौरा,दिलदारनगर मे …