Breaking News

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की मां जितना देवी पंचतत्व में विलीन

वाराणसी। शुक्रवार को वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष की माता जितना देवी का अंतिम संस्कार किया गया। वाराणसी के फत्तेपुर कटौना खौदा गांव से उनकी शवयात्रा निकली। मणिकर्णिका घाट पर ओमप्रकाश के समर्थकों का जमावड़ा बढ़ने लगा। उन्होंने अपनी मां के मुंह में गंगा जल डालकर पैर छुए। सुभासपा कार्यकर्ता कंधे पर पीला गमछा लेकर पहुंचे थे। प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी ओम प्रकाश राजभर की मां को गंगा जल पिलाया। इसके बाद जितना देवी का शव चिता पर रख दी गई। दाह संस्कार के अन्य विधियां पूरी की गईं। मुखाग्नि जितना देवी के पति और ओम प्रकाश राजभर के पिता शन्नू राजभर उर्फ पक्के सरदार ने दी। बता दें कि जितना देवी काफी दिनों से फेफड़ा संबंधी गंभीर बीमार से जूझ रही थीं। लखनऊ स्थित अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था। जितना के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर लेकर परिजन वाराणसी स्थित फत्तेपुर कटौना खौदा पहुंचे थे। यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ रही। सूब के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की माता जितना देवी के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की थी। ओमप्रकाश की माता के निःधन की सूचना मिलने से जिले में सुभासपा पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

Image 1 Image 2

Check Also

सोनभद्र: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर

सोनभद्र। अनपरा थानाक्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर करहिया में रविवार की सुबह दो बाईक की …