Breaking News

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के मौत की सहानुभूति पाने के लिए सपा और ओवैसी आमने-सामने

शिवकुमार

गाजीपुर। माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी के मौत की सहानुभूति पाने के लिए समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आमने-सामने हो गये हैं। मुख्‍तार अंसारी के निधन के बाद राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव सहित सपा के एक दर्जन बड़े-बड़े नेता युसुफपुर के कालीबाग कब्रिस्‍तान में जाकर उनके कब्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मुख्‍तार अंसारी के परिजनों से मिलकर उन्‍हे सांत्‍वना देकर श्रद्धांजलि दी थी। सपा के परिष्‍ठ नेता धर्मेंद्र यादव, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक वीरेंद्र यादव, विधायक जैकिशन साहू सहित दर्जनों नेताओं ने उनके कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि दी थी। मुख्‍तार अंसारी के चालिसवें के बाद सपा प्रत्‍याशी अफजाल अंसारी ने अपना चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है और हर जनसभाओं में मुख्‍तार अंसारी के बारे में बयान देकर सहानुभूति लेने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सपा के इस दांव का पूर्वांचल में पलटवार करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी में बुनकर कॉलोनी के मैदान, नाटीइमली में पीडीएम न्याय मोर्चा की जनसभा में कहा कि मुख्तार अंसारी न्यायिक अभिरक्षा में मार दिए गए। वह शहीद हैं और ऐसे लोग कभी मरा नहीं करते, वो जिंदा रहते हैं। उन्हें बचाने की जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की थी, मगर वह नाकाम रही। जो जुल्म करेगा, उससे कुदरत नाराज होती है। पूर्वांचल में सातवें चरण में मतदान है अब देखना है कि दोनों दलों के दांव पर मतदाता कितने मेहरबान होते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …