Breaking News

अशोका इंस्टीट्यूट वाराणसी: मिर्ची प्रीमियर लीग में सुरभि इंटरनेशनल ने पीआईएसएम को और हाजी मजीदुल्लाह फैशन ने व्यापारी नेटवर्क को हराया

वाराणसी। पहडिया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट के खेल मैदान आयोजित मिर्ची प्रीमियर लीग के छठवें दिन हुए दो मैच में पहला मैच सुरभि इंटरनेशनल और पी0आई0एस0एम0 के बीच खेला गया निर्धारित 12 ओवर के मैच में सुरथि इंटरनेशनल ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और पारी की शुरुआत के लिए अमन सिंह और प्रशांत गुप्ता ने पारी की शुरुआत की और सिद्धार्थ के पहले ओवर की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के उडा दिए पारी की विस्फोटक शुरुआत से सुरभि इंटरनेशनल दो अपने दो मैच हार चुकी थी इस मैच में उनकी टीम ने मजबूत वापसी की और अमन सिंह की 95 रन की विस्फोट पारी जिसमें 14 छक्के और दो चौके शामिल हैं  इसके बाद आशीष के साथ पारी को आगे बढाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने चौके और छक्के की झडी लगा दी। टीम का दूसरा विकेट 141 पर आशीष का गिरा उन्होंने दो चौके और तीन छक्के की मदद से 28 रन बनाए इस प्रकार दूसरे विकेट की साझेदारी 102 की हुई जो टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहे इस प्रकार पूरी टीम 159 रन पर आल आउट हो गयी । पी0आई0एस0एम0 की ओर से सिद्धार्थ 02 ओवर 27 रन 02 विकेट, धीरज 03 ओवर 28 रन 01 विकेट, आनंद 03 ओवर 34 रन 01 विकेट, राज 01 ओवर 12 रन कोई विकेट नहीं, अहमद 02 ओवर 18 रन चार विकेट अहमद का छठा ओवर सुपर ओवर रहा जिसमें सुरभि इंटरनेशनल के बल्लेबाजों ने तीन छक्के सहित कुल 36 रन बटोरे। पी0आई0एस0एम0 की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहले ही ओवर से विकेटों का पतन शुरु हो गया और इनके सात बल्लेबाज मात्र 40 के कुल योग पर गिर गए इसके बाद कृष्णा और अमन ने अच्छी साझेदारी की एक समय लगने लगा की ये जोडी अगर टिकी रही तो मैच जीत सकती है लेकिन 96 रन के स्कोर पर आठवां विकेट गिरा और अन्य दो बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 97 रन पर आल आउट हो गयी। सुरभि इंटरनेशनल की ओर से गेंदबाज अमन 03 ओवर 01 मेडेन 29 रन 03 विकेट, प्रशांत गुप्ता 02 ओवर 29 रन 01 विकेट, आशीष 03 ओवर 21 रन 02 विकेट, अनमोल 02 ओवर 30 रन 02 विकेट, अनुभव मौर्या 01 ओवर 03 रन 01 विकेट, शाहरुख अली नेे अन्तिम ओवर में बैट्समैन को बोल्ड कर दिया जिससे पूरी टीम 97 रन के स्कोर पर सिमट गयी इस प्रकार सुरभि इंटरनेशनल ने पी0आई0एस0एम0 को 62 रनों से हरा दिया।  इस प्रकार सुरभि इंटरनेशनल के आल राउण्डर अमन सिंह को 95 रन और 03 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज का दूसरा मैच व्यापारी नेटवर्क और हाजी मजीदुल्लाह फैशन के बीच हुआ। व्यापारी नेटवर्क ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और चौके छक्के से षुरुआत की और जल्दी ही दोनो सलामी बल्लेबाज 22 रन और 26 रन पर पैवेलियन वापस लौट गए। तीन बल्लेबाज दहाई का आंकडा पार कर सके बाकी बल्लेबाज सस्ते में ही निपट गए और पूरी टीम 95 रन बनाकर आल आउट हो गयी। मजीदुल्लाह फैशन की ओर से सत्यजीत 03 ओवर, 25 रन 03 विकेट, अविनाश 03 ओवर 40 रन 01 विकेट, सन्नी 02 ओवर 25 रन 02 विकेट, असद 02 ओवर 27 रन 01 विकेट, फैजान 02 ओवर 16 रन तीन विकेट प्राप्त किए। इसके बाद हाजी मजीदुल्लाह फैशन की ओर से ऋशभ और सनी ने पारी की शुरुआत काफी आक्रामक रुप से की और दो ओवर में 20 बना लिए तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सनी दो छक्के के साथ 15 रन पर आउट हुए इसके बाद राकेश और ऋशभ की जोडी ने मैदान के चारो तरफ चौके औके की मदद से व्यापारी नेटवर्क के बनाए 95 रन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर यह मैच 09 विकेट से जीत लिया। व्यापारी नेटवर्क की ओर से गेंदबाज देव 01 ओवर 12 रन, आशीष 02 ओवर 16 रन 01 विकेट, इरफान 02 ओवर 46 रन 00 तारिक 01 ओवर 14 रन 00, 01 ओवर 08 रन 00 । इस प्रकार हाजी मजीदुल्लाह फैशन के हरफन मौला खिलाडी ऋशभ को सर्वाधिक 48 रन व बेहतरीन पांच कैच लेने पर मैन ऑफ द मैच घोशित किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …