Breaking News

गाजीपुर: धूमधाम के साथ मनाया गया शाह फैज पब्लिक स्कू‍ल का 39वां स्थापना दिवस

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को 39वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गाजीपुर जिले के लूदर्स कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फोंसा थीं। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई तत्पश्चात निदेशक ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया व विद्यालय की संस्थापिका मैडम सईदा फैज़ के संघर्ष के दिनों को बताया। उन्होंने अपने भाषण में मुख्य अतिथि को अपना बहुमूल्य समय देने पर आभार व्यक्त किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीबीएसई परीक्षा 2023-24 में जिले व विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमे कक्षा बारहवीं के विद्यालय टॉपर ईशान सिंह (विज्ञान संकाय) को 2000/ रुपये की राशि स्वर्ण पदक, एक कलाई घड़ी, प्रशस्ति पत्र व पौधा तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आलोक कुमार को 1000/- रुपये की राशि, कलाई घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र व पौधा प्रदान किया गया। वाणिज्य संकाय के टॉपर किशन राय को 2000/- रुपये की नकद राशि, कलाई घड़ी व प्रशस्ति पत्र व पौधा दिया गया। इसी क्रम में कक्षा दसवीं में जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले हिमांशु त्रिपाठी को 2000/- रुपये की राशि स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र, पौधा व दो वर्षों के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की गयी तथा विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त सृष्टि राय को 1000/ रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र, पौधा एवं दो वर्ष के लिए अर्ध शुल्क माफ़ करने की घोषणा की गयी। छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए 95% व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा कि अच्छी शिक्षा का होना अत्यंत ही आवश्यक है और हमें शिक्षित होना है न की केवल साक्षर। उन्होंने यह भी कहा की केवल अध्यापक ही है जो यह चाहता है की उनके छात्र उनसे भी आगे जाएँ। विद्यालय की मैनेजर मैडम अतिया अधमी ने स्मृति चिन्ह, शॉल व तुलसी का पौधा देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने पौधरोपण भी किया। इस वर्ष भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ने के लिए वृक्षारोपण किया गया तथा शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्रों को करीब 250 पौधों का वितरण किया गया। पूर्वाचल व्यापर मंडल के अध्यक्ष अबू फ़ख़र ने भी व्यापर मंडल की तरफ से अव्वल आये छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व यह भी वादा किया की जिस भी छात्र को किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी हो तो पूरा वयापार मंडल उनकी मदद के लिए तैयार है। कार्यक्रम का सञ्चालन विद्यालय की उप प्रधानाचार्या (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत के अध्यापक श्याम कुमार शर्मा, गिरधर शर्मा एवं छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय गीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की साज सज्जा आमना ओबैद ने की। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ प्रीति उपाध्याय ने दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी, मैनेजर अतिया अधमी, मैनेजमेन्ट कमेटी के अध्यक्ष मज़हर हुसैन, विद्यालय के प्राचार्य इकरामुल हक, सहायक प्रधानचार्य राजेश सिंह, उप प्राचार्य डॉ प्रीति उपाध्याय (प्रशासन), उप प्रधानाचार्या (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी, प्रधान अध्यापिका चंदना श्रीवास्तव, प्री प्राइमरी इंचार्ज प्रियंका सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य तस्नीम कौसर, डॉ उमा शर्मा, आभा सिन्हा तथा सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र ज्ञान से किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …