जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के तुलापुर गांव में धान लगाने के लिए जुताई करने के दौरान खेत की मेड़ कटने पर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद बड़े भाई को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन विवाद के दौरान चोट लगने से मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के तुलापुर गांव में महेंद्र सिंह बुधवार सुबह अपने खेत में धान लगाने के लिए जोताई करवा रहे थे। ट्रैक्टर से जोताई के दौरान बड़े भाई राय साहब सिंह (52) के खेत की मेड़ कट गई, जिसे वह सही करने लगे। इसी दौरान छोटा भाई महेंद्र सिंह मेड़ सही करने से रोकने लगा, जिससे दोनों भाईयों में हाथापाई और मारपीट हो गई। राय साहब के परिजनों के अनुसार, महेंद्र के मारने से सीने पर चोट लगी, जिससे रायसाहब बेहोश होकर गिर गए। परिजन उन्हें लेकर सीएचसी मछलीशहर लेकर आए, जहां चिकित्सक ने मौत होने की पुष्टि कर दी। परिजनों का आरोप है कि महेंद्र सिंह के मारने से सीने में गहरी चोट आई, जिससे मौत हुई है। घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी श्रीकेश कुमार राय, सीओ गिरेंद्र सिंह, एसएचओ सत्यप्रकाश सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह ने कि मृतक और उसके भाई के बीच हाथापाई होने की बात प्रत्यक्षदर्शी किसानों ने बताया है। मृतक हार्ट के मरीज थे। उनकी दवा चल रही थी। परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।