Breaking News

विधायक जैकिशन साहू ने गंगा कटान क्षेत्रों का किया निरीक्षण, कहा- कटान रोकने के लिए शीघ्र लगेंगे जि‍ओ बैग

गाजीपुर। सदर विधायक जैकिशन साहू ने करंडा ब्‍लाक और सदर ब्‍लाक में गंगा किनारे बसे गांवों में हो रहे कटान को गंभीरत से लिया है। विधायक जैकिशन साहू ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ  पुरैना, सोकनी, बड़हरिया, गद्दोगाड़ा, जैतपुरा, पत्‍थरघाट आदि गंगा कटान क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद जैकिशनू साहू ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि कटान रोकने के लिए शीघ्र ही इन क्षेत्रों में जि‍ओ बैग लगने का कार्य शुरु हो जायेगा। विधायक ने बताया कि शहर के नवाबगंज की समस्‍या को लेकर नगरपालिका गाजीपुर के ईओ/एसडीएम से वार्ता हुई। उन्‍होने कहा कि हमने अधिशासी अधिकारी से कहा कि इस समस्‍या को खत्‍म करने के लिए जितना भी धन लगेगा हम अपने निधि से देंगे। इस पर शीघ्र ही कार्य शुरु करायें।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थित होने पर पीडब्‍ल्‍यूडी, सीडी-1 व सीडी-3 के अभियंता का डीएम ने रोका वेतन

गाजीपुर! जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित शासन के महत्वपूर्ण योजनाओ, …