Breaking News

गुरुवार से शुरु हो रहा है नवरात्र, 890 वर्ष बाद पड़ रहा है प्रतिकीर्ति एवं ऐंद्र योग

वाराणसी। अश्विन शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी तीन अक्तूबर को शारदीय नवरात्र शुरू हो रही है। घट स्थापन के लिए सुबह से शाम तक मुहूर्त है। इस बार 890 साल बाद प्रतिकीर्ति एवं ऐंद्र योग पड़ रहा है। जबकि हस्त नक्षत्र रहे। भक्त घरों से लेकर मंदिरों तक कलश बैठाकर नौ दिनों तक पूजन-अचर्न करेंगे। इसके चलते पूजन सामग्री और पूजा पंडालों की तैयारी तेज हो गई है। वहीं, मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमाओं को भी अंतिम रूप देने में लगे हैं। इस बार नवरात्र तीन अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक मां दुर्गा की आराधना होगी। नवरात्र में मुहूर्त व राशि के अनुसार पूजा करने से माता रानी की भक्तों पर कृपा बरसेगी। जिन्हें राशि नहीं पता वो मां की पूजा गुड़हल से करें और मां को खीर-पूड़ी व हलवा का भोग लगाएं। कुछ पूजा पंडालों में मां विराजेंगी। आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री के अनुसार प्रतिपदा पर प्रतिकीर्ति योग 890 साल लगा है, जो पूजन की दृष्टि से काफी फलदायी है। ज्योतिषविदों के अनुसार घट स्थापना का मुहूर्त सुबह 06:07 बजे से सुबह 9:30 बजे तक, अभिजीत मुहूर्त दिन में 11:37 बजे से 12:23 बजे, अमृत चौघड़िया दोपहर 01:38 बजे से 03:07 बजे, विजय मुहूर्त: दोपहर 02:26 से 03:14 बजे, गोधूलि मुहूर्त: शाम 06:25 बजे से शाम 06:49 बजे तक तथा संध्याकाल में 06:25 बजे से 07:37 तक है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर विजयी

गाजीपुर। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी के शुभ अवसर पर दिनांक 04-10-2024 को …