Breaking News

गोरखपुर-टाटानगर विशेष गाड़ी के संचलन का जारी हुआ नया टाइमटेबल

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05012/05011 गोरखपुर-टाटानगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 17 एवं 19 अक्टूबर, 2024 बृहस्पतिवार एवं शनिवार को तथा टाटानगर से 18 एवं 20 अक्टूबर, 2024 शुक्रवार एवं रविवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा।05012 गोरखपुर-टाटानगर विशेष गाड़ी 17 एवं 19 अक्टूबर, 2024 को गोरखपुर से 19.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 20.10 बजे, सीवान से 21.40 बजे, छपरा से 23.15 बजे, सोनपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.25 बजे, समस्तीपुर से 02.30 बजे, बरौनी से 03.45 बजे, झाझा से 06.30 बजे, आसनसोल से 09.00 बजे, जोयचण्डी पहाड़ से 09.45 बजे तथा पुरलिया जं. से 10.32 बजे छूटकर टाटानगर 12.50 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 05011 टाटानगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 18 एवं 20 अक्टूबर, 2024 को टाटानगर से 14.00 बजे प्रस्थान कर पुरलिया जं. से 15.52 बजे, जोयचण्डी पहाड़ से 16.40 बजे, आसनसोल से 18.10 बजे, झाझा से 20.25 बजे, बरौनी से 22.50 बजे, समस्तीपुर से 23.45 बजे, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.35 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, सोनपुर से 01.35 बजे, छपरा से 03.10 बजे, सीवान से 04.05 बजे तथा देवरिया सदर से 05.10 बजे छूटकर गोरखपुर 06.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 16 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …