Breaking News

बीएचयू के डा. राजेश्वर सिंह यादव ने अपने माता-पिता के पुण्यतिथि पर आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

गाजीपुर। बीएचयू के हॉट विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉ .राजेश्वर सिंह यादव ने अपने माता-पिता के पुण्यतिथि के अवसर पर अपने आवास ग्राम नरीपचदेवरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम किया ।जिसमें लगभग 300 लोगों का परीक्षण कर इलाज किया गया ।जांचोंप्रांत कुछ लोगों के इलाज के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। इसी क्रम में डा.राजेश्वर सिंह यादव ने क्षेत्र की जनता ,समाज सेवा ,जन सेवा व जनता के मूलभूत समस्याओं को लेकर  उच्च अधिकारियों से समस्याओं के निदान हेतु आवाज को उठाकर  कार्य का निदान कराकर लाभ पहुंचाने  लिए डा .श्री यादव ने सम्मानित किया। जिसमे  समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव को साल व मोमेंटम देकर तथा जितेंद्र सिंह यादव प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया । पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर सामाजिक चिंतक चंद्रदेव सिंह यादव ने कहा कि इस तरह का आयोजन क्षेत्र में बराबर होना चाहिए ।यह सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।जिससे जनता की सेवा के साथ ही साथ और कार्य करने में लोगों को प्रेरणा मिल सके तथा जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य शिविर का लाभ भी मिल सके। इस शिविर में  सहयोग करने वालो में जु़डावर यादव,रामअवध यादव मास्टर अखिलेश मास्टर,रामबदन मास्टर, जोगिंदर मास्टर,काशी यादव , कामरेड अमेरिका यादव तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।अंत में डॉक्टर राजेश्वर सिंह यादव के साथ जो टीम आई थी उसमें डॉ मनीष यादव,डॉ अशोक कुमार यादव,डॉ रचना यादव व आलम खान आदि लोग मुख्य रूप से मरीज का परीक्षण किये ।सभा के अंत में डॉ राजेश्वर ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा संचालन पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रदेव यादव ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …