गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 99 स्थापना दिवस पूर्ण कर 100 वर्ष में प्रवेश करने पर विजयदशमी पर्व रविवार को स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविघालय में धूमधाम से मनाया गया। स्थानापना दिवस पर कार्यक्रम में मंचासीन जिला संघचालक जय प्रकाश, कायर्यक्रम के अध्यक्ष डा. ए के जायसवाल, नगर संचालक दीनदयाल, मुख्य वक्ता डा0 सुरेश जी इतिहास संकलन के क्षेत्रीय प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक व नगर कार्यवाही अंजनी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुरेश जी भारत के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे देश में शक्ति स्वरूप मां दुर्गा के आराधना का यह पर्व विजय दशमी हम सनातनी भाईयो और बहनो के लिए गर्व का पर्व है। संघ के आराध्य डा0. केशव बलिराम हेडगेवार ने सन् 1925 में विजय दशमी के दिन इसकी स्थापना इसी दिन की ताकि हमारी सनातनी परम्परा अनवरत जीवंन्त रहे। असत्य पर सत्य की विजय के परिकल्पना में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम ने असत्य और अर्धमी का साथ देने वाले रावण के अहंकार के साथ साथ उसे भी जला दिया। उन्होन मानव जीवन को अमूल्य बताते हुए उन्होने ये बता दिया कि आज का मानव सत्य की राह पर चल कर वो सभी कार्य कर सकता है जो कभी रावण नही कर सकता था। श्रीराम को बचपन में ही महर्षि विश्वामित्र ने राजा दरशथ से श्रीराम सहित उनके चारो पुत्रों को गुरूकुल की शिक्षा प्रदान करने के लिए मांगा और उन्हे संदिप्नी ऋषी के आश्रम के पीछे पड़े अस्थियों के ढेर को दिखाया और अहिंसा और असत्य के राह पर चलने वाले राक्षसो के बारे में बताया तब 14 वर्ष के श्रीराम को उन राक्षसों के संहार का संकल्प लिया। उसी उददेश्य से प्रेरित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनके आदर्शो को आत्मसात करने की प्रेरणा प्रदान करता है। कार्यक्रम के अन्त में अपने परम्परागत प्रार्थना के साथ ध्वज प्रणाम करते हुए पदसंचलन का शुभारम्भ किया गया। जो स्वामी सहजानन्द पीजी से निकल कर विकास भवन चोराहा, आरटीआई चौराहा, गोराबाजार होते हुए पुलिस अधीक्षक आवास से पीजी कालेज चौराहा होते हुए मुख्य मांर्ग नेहरू स्टेडियम होते हुए वापस विकास भवन चौराहा और स्वामी सहजानन्द महाविघालय में आकर समाप्त हुआ। इस पदसंचलन में संघ सहित अनेक आनुषांगिक संगठनो ने भाग लिया। जिसमें जिला प्रचारक सूरज, जिला प्रचार प्रमुख चन्द्र कुमार, नगर प्रचार प्रमुख अमोेल, संजय, विभाग के नीरज, जयसूर्य भटट, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, अवधेश सिंह, नितिन, विशाल, अभिनव सिह, ज्ञानचन्द्र, बालकिशन, देवसरन, शिवकुमार, अजय तिवारी, शिवम, हर्ष, श्यामजी, रोहित, अर्थव, सुनील, राघवेन्द्र, विपुल राय, अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष सुधाकर राय, महामंत्री शशिज्योति पाण्डेय, रतन जी, विनोद आदि उपस्थित रहे।