Breaking News

अशोका इंस्टीट्यूट वाराणसी और वेस इंण्डिया के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता

अशोक इंस्टीट्यूट ऑॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश में काम कर रही संस्थान (वेस इण्डिया) विकास एवं शिक्षण समिति के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ । यह समझौता सामाजिक उद्यमशीलता ,नवाचार और वंचित समुदायों के समग्र विकास को लक्ष्य बनाकर किया गया । यह समझौता छात्रों एवं समुदाय के बीच एक सेतु का काम करेगा इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं समाज के वंचित वर्गों को सरकारी योजनाओं से जोडना ,प्रशिक्षण और उनकी क्षमता निर्माण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना तथा सामाजिक बदलाव की दिषा में ठोस कदम उठाने के लिए होगा दोनो ही संस्थान फील्ड और स्टार्टअप दोनों को सम्मिलित करके मजबूत विकास करने और प्रदेष में हरित क्रांति के लिए सम्मिलित प्रयास करेगा जिससे पर्यावरण के साथ साथ वंचित वर्गो में काम के अवसरों के साथ आर्थिक संपन्नता भी बढेगी। इस समझौते के लिए अषोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन इंजीनियर अंकित मौर्य और वेस इण्डिया की ओर से संस्था के निदेशक मुख्य र्प्यावरणविद डा0 राजेष श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए । समझौते के साथ ही संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने कहा यह साझेदारी शिक्षा , कौशल ,और समाज सेवा को एक साथ जोडने वाला अभिनव कदम है । हम मिलकर ऐसे प्रयास करेंगे जो जमीनी स्तर पर बदलाव ला सकें । वेस इण्डिया के निदेशक समाजसेवी डा0 राजेश श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि यह एमओयू समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा । अषोका इंक्युबेशन सेंटर लगातार छात्रों में बदलाव लाने के लिए हरसंभव प्रयासरत है जो युवाओं को सषक्त बनाकर आर्थिक उन्नति के साथ सामाजिक बदलाव की दिशा में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा । डायरेक्टर अशोका डा0 सारिका श्रीवास्तव ने कहाकि यह यूनिक पहल सशक्त समाज की ओर मजबूत कदम साबित होगा । इस अवसर पर अशोका इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य ने बताया पूर्वाचल के युवाओं और समाज के वंचित वर्गों के लिए आने वाले समय में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और समाज में संपन्नता बढेगी । अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मौर्य ने कहा इस समझौते से पूर्वांचल के युवाओं को इंटर्नशिप के लिए सोशल इंटर प्रेन्योर बनने के नए रास्ते खुलेंगे । इस कार्यक्रम में अशोका इंस्टीट्यूट इंक्युबेशन सेंटर और फैकल्टी सदस्य ई0 सज्जाद अली , गौरव कुशवाहा ,संदीप कुमार और वेस इण्डिया के सदस्य आनंद अंबरीश शामिल रहे ।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी का काशी में आदित्य सिंह ने किया स्वागत, लिया आशीर्वाद

गाजीपुर। सीएम योगी के काशी आगमन पर भाजपा युवा नेता आदित्‍य सिंह ने उनका स्‍वागत …