Breaking News

वाराणसी: आरओबी के निर्माण हेतु भैंसा रेलवे क्रासिंग 22 स्पेशल सड़क यातायात के लिए बन्द

वाराणसी। बनारस-प्रयागराज रेल खण्ड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण पूर्ण होने के फलस्वरूप इस खण्ड पर गाड़ियों की आवृति एवं गति में अपेक्षित वृद्धि हेतु समपारों पर ट्रेन एवं इन समपारों से गुजरने वाले सड़क यातायात की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा निगतपुर-कछवां रोड स्टेशनों के मध्य कछवां रोड यार्ड में स्थित किमी सं. 236/4-5 (भैंसा रेलवे क्रासिंग) समपार सं0 20 Spl. पर सड़क यातयात की सुविधा के लिए रोड ओवर ब्रिज (Road Over Bridge) का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । यह सम्पर्क सड़क नेशनल हाई वे सं-02 (जी टी रोड) को कछवां बाजार जोड़ते हुए मीरजापुर तक जाती है । दिनांक 21.04.2025 से रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण तक समपार सं० ROB 20 Spl. सड़क यातायात के लिए पुर्णतः बन्द रहेगा। इस सड़क मार्ग का उपयोग करने वाले सभी सड़क उपयोगकर्ता कछवा-कटका के मध्य किमी सं-241/9-10 पर पड़ने वाले समपार सं-22 के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं । समपार सं-20 से समपार सं-22 की दूरी लगभग 09 किमी है, किन्तु इस समपार से भारी एवं छोटे सड़क वाहनों के आवागमन में कोई असुविधा नहीं होगी और सड़क यातायात सुचारू रूप से संचालित होगा । रेल परिवहन एवं सड़क यातायात की संरक्षा के दृष्टिकोंण से इस रोड ओवर ब्रिज का निर्माण  किया जाना अतिआवश्यक है । अतः सड़क उपयोगकर्ताओं से निवेदन है कि उक्त कार्य पूर्ण होने तक वैकल्पिक सड़क मार्गो का ही प्रयोग करें ।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सांसद रामजी लाल सुमन के उपर हुए हमले के विरोध में सपाइयों ने किया धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सांसद राम जी लाल …