Breaking News

एमएमएमयूटी गोरखपुर में यांत्रिक अभियंत्रण विभाग द्वारा “प्रोग्रेस इन कंपोजिट मैटीरियल्स एंव एप्लीकेशंस” पर फैकल्टी विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर के यांत्रिक अभियंत्रण विभाग द्वारा “”प्रोग्रेस इन कंपोजिट मैटीरियल्स & एप्लीकेशंस” विषय पर एक सप्ताहीय फैकल्टी विकास कार्यक्रम (FDP) का भव्य शुभारंभ किया गया। इस शैक्षणिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. जे. पी. सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी, गोरखपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया विशिष्ट अतिथि प्रो. बी. एन. सिंह, कुलपति, राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, अमेठी, उ.प्र. तथा यांत्रिक अभियंत्रण विभागाध्यक्ष प्रो. संजय मिश्रा की उपस्थिति ने, जो इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. जीऊत सिंह, डॉ. मनोज कुमार गुप्ता एवं श्री सुनील कुमार यादव ने कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। उन्हें विभाग के समर्पित संकाय सदस्यों एवं उत्साही प्रतिभागियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।अपने उद्घाटन भाषण में प्रो. जे. पी. सैनी ने आधुनिक अभियांत्रिकी में कंपोजिट सामग्रियों के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को इस एफडीपी से प्राप्त ज्ञान का प्रयोग अनुसंधान और शिक्षण में नवाचार हेतु करने के लिए प्रेरित किया।प्रो. बी. एन. सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सामग्री विज्ञान, विशेषतः कंपोजिट्स, जो आज एयरोस्पेस से लेकर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग तक अनेक क्षेत्रों में क्रांति ला रहे हैं, में सतत सीखने और अनुकूलन की आवश्यकता है।इस एफडीपी का मुख्य उद्देश्य संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं तथा उद्योग से जुड़े पेशेवरों को कंपोजिट सामग्रियों में नवीनतम प्रगति, उनके निर्माण तकनीकों, यांत्रिक गुणों और विविध अनुप्रयोगों के प्रति जागरूक करना है। सत्रों के माध्यम से शैक्षणिक ज्ञान और व्यावहारिक उपयोग के बीच की खाई को पाटने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे नवाचार और सहयोग को प्रोत्साहन मिले।यह कार्यक्रम संस्थान के शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध बनाने और अंतर्विषयक संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

 

 

Image 1 Image 2

Check Also

डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए 3 मई को होगा एंट्रेंस एवं स्कॉलरशिप टेस्ट

गाजीपुर। बाराचवर विकासखंड के गांधीनगर में स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल लट्ठूडीह …