Breaking News

गाजीपुर: द हिंद बजाज के शोरुम में सेल्समैन, सुप्रवाइजर और मैनेजर की है आवश्यकता

गाजीपुर। भारत की प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी बजाज लिमिटेड के शोरुम द हिंद बजाज जमानियां तिराहा रौजा गाजीपुर के शोरुम में कर्मचारियों की आवश्‍यकता है। द हिंद बजाज के प्रोपराइटर रिशू भाई ने बताया कि शोरुम में सेल्‍समैन, लड़की या लड़का, रिस्‍पेनिस्‍ट लड़की या महिला, एकाउंटेंट लड़की, लड़का या महिला, वर्कशॉप सुप्रवाइजर, कमंडा एरिया मैनेजर पुरुष, की आवश्‍यकता है। वरियता और अनुभव के आधार पर सैलरी चयन किया जायेगा। कम्‍प्‍यूटर और जाब के एक्‍पीरियंस वालों को वरियता दी जायेगी। अपना बोयोडेटा फोटो के साथ मोबाइल नम्‍बर 9670080808 पर भेज सकते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को मिली इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम की मान्यता

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 04 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) …