Breaking News

गाजीपुर: गोपीनाथ पीजी कालेज में यह दिवाली माई भारत वाली का आयोजन

गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से यह दिवाली माई भारत वाली का शुभारंभ प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने किया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवियों से कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सांस्कृतिक परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रशंसनीय कदम है। पूरे देश में यह अभियान एनएसएस इकाई द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने समस्त एनएसएस इकाई को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दिवाली के अवसर पर आप पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दें और आपसी सद्भाव से इस पर्व को सभी के साथ मिलकर मनाएं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ वेद प्रकाश तिवारी व मुनव्वर अली ने बताया कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर 30 अक्तूबर तक यह आयोजन देश भर में किया जा रहा है। माई भारत पोर्टल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर इस साल की दीपावली को विशेष रूप से मनाया जाने का संकल्प लिया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा कि लोग दिवाली पर्व को सहयोग, सद्भावना और प्रेम पूर्वक मनाएं। साथ में पर्यावरण, आपसी सद्भाव और मानव सेवा के प्रति अपने कार्यों को समर्पित करें।

Image 1 Image 2

Check Also

सोनभद्र: बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर

सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के परसौना गांव में बीती देर शाम दो बाइक की आमने-सामने …